चाकुलिया: से 82 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को वार्ड मेंबर पद के लिए 51 पुरुष और 31 महिला कुल 82 प्रत्याशियों ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीEarthquake: क्यों कांप रही हमारी धरती, ऐसा क्या राज दफन है कई किलोमीटर नीचेपीएम मोदी YouTube से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 3, 2015 3:37 AM

चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड कार्यालय में सोमवार को वार्ड मेंबर पद के लिए 51 पुरुष और 31 महिला कुल 82 प्रत्याशियों ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी गिरजा शंकर महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया.

सोनाहातु पंचायत से आठ, कालियाम पंचायत से एक, चंदनपुर पंचायत से पांच, श्यामसुंदरपुर से पांच, जामुआ से दस, बाड़ामारा से छह, लोधाशोली से दो, कालापाथर से एक, सरडीहा पंचायत से पांच, माटियाबांधी से छह, बर्डीकानपुर से एक, चालुनिया से तीन, सिमदी से छह, बिरदह से दो, बेंद से आठ, जुगीतुपा से एक, कुचियाशोली से एक, भातकुंडा से पांच, मालकुंडी से एक उम्मीदवारों ने नामांकन किया. 95 नामांकन फॉर्म बिके. सोमवार को वार्ड मेंबर पद के लिए 95 नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई.

बिरदह से पांच, लोधाशोली से छह, बाड़ामारा से पांच, जामुआ से तीन, श्यामसुंदरपुर से चार, कुचियाशोली से छह, सिमदी से तीन, चालुनिया से तीन, चंदनपुर से तीन, कालापाथर से पांच, सरडीहा से चार, माटियाबांधी से आठ, बर्डीकानपुर से छह, बेंद से छह, जुगीतुपा से तीन, भातकुंडा से पांच, सोनाहातु से पांच, मालकुंडी से आठ और कालियाम से सात नामांकन फॉर्म की बिक्री हुई.

Next Article

Exit mobile version