वोट बहिष्कार का किया एलान
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत के 11 नंबर वार्ड बराज कॉलोनी के वोटर इस बार पंचायत चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक कर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 11 नंबर वार्ड से इस बार वार्ड मेंबर के लिए कोई नामांकन नहीं करेगा न ही इस वार्ड के […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की उलदा पंचायत के 11 नंबर वार्ड बराज कॉलोनी के वोटर इस बार पंचायत चुनाव में वोट का बहिष्कार करेंगे. सोमवार को ग्रामीणों ने बैठक कर इसकी घोषणा करते हुए कहा कि 11 नंबर वार्ड से इस बार वार्ड मेंबर के लिए कोई नामांकन नहीं करेगा न ही इस वार्ड के वोटर महुलिया उवि के बूथ नंबर 19 में वोट देने जायेंगे. न वोट देंगे न चुनाव लड़ेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि वर्ष 2010 के पंचायत चुनाव में बराज कॉलोनी तीन नंबर वार्ड था.
तब रिना देवी वार्ड मेंबर चुनी गयी थीं. बराज कॉलोनी में रहने वाली श्रृति देवगम पंचायत समिति सदस्य का चुनाव जीती थी. फिर प्रमुख बनी. परंतु बराज कॉलोनी में पंचायत स्तर से सिर्फ एक बार एक चापानल मरम्मत का काम ही हुआ.
अन्य कोई काम नहीं किए गये. न प्रमुख न ही मुखिया ने कभी ध्यान दिया. बराज कॉलोनी में करीब 50 चापानल है.जिसमें सिर्फ दो चापानल चालू हालत में हैं. यहां के लोगों के पास एपीएल कार्ड तक नहीं है. पहले तीन लीटर केरोसिन मिलता था.वह भी अक्तूबर से बंद हो गया. कॉलोनी झाड़ियों से भर गयी है. जब भी हम लोगों ने मांग की तो कहा गया कि पहले सुवर्णरेखा परियोजना से एनओसी ले आओ.
जब काम के लिए हमें एनओसी ही लेना पड़ेगा तो फिर पंचायत के लिए वोट क्यों करें. बैठक में गोपाल पटनायक, सुरेंद्र, हलधर कुमार, अमित कुमार,वंशी बेरा,रहमतुल्ला, रामू धीबर, जितेंद्र तंतुबाई, संजय कैवर्त्त, ओम प्रकाश महतो, आर रजक, तपन रजक, साजन महतो, मंगल नायक, करमू कैवर्त्त समेत अनेक लोग उपस्थित थे.