17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार में सुविधाएं बहाल होंगी

मुसाबनी : बुधवार को सीओ सह बीडीओ स्मृता कुमारी ने मुसाबनी बाजार का निरीक्षण किया. उनके साथ प्रशिक्षु बीडीओ ज्ञान मनी एक्का, उप प्रमुख रवींद्र नाथ घोष भी थे. सब्जी बाजार समिति के देवव्रत पंडा ने मुसाबनी बाजार की समस्याओं की जानकारी स्मृता कुमारी को देकर समाधान की मांग की. श्री पंडा के अनुसार 1992 […]

मुसाबनी : बुधवार को सीओ सह बीडीओ स्मृता कुमारी ने मुसाबनी बाजार का निरीक्षण किया. उनके साथ प्रशिक्षु बीडीओ ज्ञान मनी एक्का, उप प्रमुख रवींद्र नाथ घोष भी थे. सब्जी बाजार समिति के देवव्रत पंडा ने मुसाबनी बाजार की समस्याओं की जानकारी स्मृता कुमारी को देकर समाधान की मांग की.

श्री पंडा के अनुसार 1992 से एचसीएलआइसीसी प्रबंधन ने मुसाबनी बाजार की सुविधाओं की ओर से ध्यान हटा लिया. इसके बाद कृषि उत्पादन बाजार समिति द्वारा राजस्व की वसूली की जाती थी. 2005 के बाद अंचल द्वारा बाजार की डाक कर प्रति वर्ष करीब 1.80 लाख की राजस्व की वसूली की जा रही है. उन्होंने कहा बाजार में पेयजल, मूत्रलय समेत कई मूलभूत सुविधाओं का अभाव है.

बाजार के कई दशक पूर्व बने शेड जजर्र हो गये हैं. देवव्रत पंडा ने सीओ से बाजार में पेयजल, शौचालय तथा शेड एवं साफसफाई की कारगर उपाय करने की मांग की. स्मृता कुमारी ने कहा कि उच्चधिकारियों से संपर्क कर जल्द मुसाबनी बाजार में सुविधाएं बहाल होंगी. मौके पर शिवजी साह, मोफीजुद्दीन कई व्यवसायी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें