चाकुलिया : जमीन विवाद में एक घायल
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के आगुनतोला गांव के टिबू टुडू (48) को गांव के ही भुजंग टुडू, जयदेव टुडू, कुंवर टुडू, कालीपद टुडू, मेघराय टुडू आदि ने डंडा और कुल्हाड़ी से मार कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने उसे जख्मी हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. डॉ एससी महतो ने उसका […]
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के आगुनतोला गांव के टिबू टुडू (48) को गांव के ही भुजंग टुडू, जयदेव टुडू, कुंवर टुडू, कालीपद टुडू, मेघराय टुडू आदि ने डंडा और कुल्हाड़ी से मार कर जख्मी कर दिया. परिजनों ने उसे जख्मी हालत में उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया. डॉ एससी महतो ने उसका प्राथमिक उपचार किया. टिबू टुडू ने थाना में मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. आवेदन में उसने कहा है कि जमीन विवाद को लेकर उसके साथ मारपीट की गयी.