रंजीत सिंह सहायक कारापाल से हुए किरानी

घाटशिला : घाटशिला उपकारा के प्रभारी अधीक्षक का मंगलवार को एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह ने प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने उपकारा अधीक्षक का प्रभार उपकारा में कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास से लिया. सहायक कारापाल का हुआ डिमोशन इधर उपकारा अधीक्षक के प्रभार लेने से पूर्व उपकारा के सहायक कारापाल रंजीत सिंह को जेल आइजीसुमन गुप्ता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2015 8:12 AM
घाटशिला : घाटशिला उपकारा के प्रभारी अधीक्षक का मंगलवार को एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह ने प्रभार ग्रहण किया. उन्होंने उपकारा अधीक्षक का प्रभार उपकारा में कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास से लिया.
सहायक कारापाल का हुआ डिमोशन
इधर उपकारा अधीक्षक के प्रभार लेने से पूर्व उपकारा के सहायक कारापाल रंजीत सिंह को जेल आइजीसुमन गुप्ता ने डिमोशन करते हुए वरीय लिपिक बना दिया है. उपकारा अधीक्षक सह एसडीओ भुवनेश प्रताप सिंह ने बताया कि उनके अधीक्षक का प्रभार लेने से पूर्व की यह घटना है. इसकी जानकारी दो पूर्व के अधीक्षक देवेंद्र कुमार दास ही दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि आज उनके प्रभार लेने के समय वे वरीय लिपिक के पद पर कार्यरत थे. वे अभी उपकारा के सहायक कारापाल नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version