सोनिया सामंत ने चलाया जनसंपर्क अभियान
मुसाबनी : जिला परिषद अंश 19 की प्रत्याशी जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत, उत्तरी बादिया पंचायत के पंसस प्रत्याशी कोट्टी नेगी ने मुसाबनी टाउनशीप में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. सी लाइन, पंजाबी लाइन, एटीएफ क्षेत्र में डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर इस चुनाव में जिताने का आग्रह किया. इस जन संपर्क अभियान में […]
मुसाबनी : जिला परिषद अंश 19 की प्रत्याशी जिला परिषद अध्यक्ष सोनिया सामंत, उत्तरी बादिया पंचायत के पंसस प्रत्याशी कोट्टी नेगी ने मुसाबनी टाउनशीप में शुक्रवार को जनसंपर्क अभियान चलाया. सी लाइन, पंजाबी लाइन, एटीएफ क्षेत्र में डोर टू डोर मतदाताओं से मिलकर इस चुनाव में जिताने का आग्रह किया. इस जन संपर्क अभियान में उत्तरी बादिया पंचायत से मुखिया प्रत्याशी गौरी शंकर कुदादा भी शामिल थे. सोनिया सामंत ने कहा कि उन्हें सभी वर्ग के वोटरों का समर्थन मिल रहा है. इस चुनाव में उनकी जीत तय है.