नयी तकनीक विकसित करने पर सहमति

गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र सभागार में मंगलवार को खरीफ फसल 2013 को लेकर कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति (जेडआरइएसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जेडआरएस के सह निदेशक डॉ जिबरा टोप्पो ने किया. इस बैठक में जेडआरएस और केबीके के सभी कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे. घंटों चली बैठक में खरीफ फसल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:37 PM

गालूडीह : दारीसाई क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान केंद्र सभागार में मंगलवार को खरीफ फसल 2013 को लेकर कृषि वैज्ञानिक सलाहकार समिति (जेडआरइएसी) की महत्वपूर्ण बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता जेडआरएस के सह निदेशक डॉ जिबरा टोप्पो ने किया. इस बैठक में जेडआरएस और केबीके के सभी कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे.

घंटों चली बैठक में खरीफ फसल 2013 में किसानों को नयी तकनीक देने और कृषि क्षेत्र में नयी तकनीक विकसित करने की सहमति बनी. बैठक में जेडआरएस के कृषि वैज्ञानिकों ने विगत वर्ष 2012 में खरीफ फसल के लिए क्या नयी तकनीक विकसित की थी और इस वर्ष 2013 में खरीफ में क्या नया करेंगे, की रिपोर्ट प्रस्तुत किया.

विडियोग्राफी के माध्यम से रिपोर्ट देख कर कृषि वैज्ञानिकों ने एक-एक बिंदु पर चर्चा की और बेहतर परिणाम देने का संकल्प लिया. इस बैठक में जेडआरएस के सह निदेशक डॉ जिबरा टोप्पो, डॉ उदय कुमार, डॉ नरेश प्रसाद, डॉ मनोज कुमार वर्णवाल, डॉ शंभु शरण, डॉ विनोद कुमार, केबीके की कार्यक्रम समन्वयक डॉ आरती वीणा एक्का, गोदरा मार्डी आदि कृषि वैज्ञानिक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version