भाजपा का एसडीओ कार्यालय पर धरना
घाटशिला : झारखंड प्रदेश में निलंबित विधान सभा को भंग कर अविलंब चुनाव कराने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा पूर्वी सिंहभूम जिला ग्रामीण कमेटी ने ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव की अध्यक्षता में घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के पास धरना दिया और एसडीओ अमित कुमार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह […]
घाटशिला : झारखंड प्रदेश में निलंबित विधान सभा को भंग कर अविलंब चुनाव कराने की मांग को लेकर मंगलवार को भाजपा पूर्वी सिंहभूम जिला ग्रामीण कमेटी ने ग्रामीण जिलाध्यक्ष दिनेश साव की अध्यक्षता में घाटशिला अनुमंडल कार्यालय के पास धरना दिया और एसडीओ अमित कुमार को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा.
प्रदेश मंत्री शैलेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में विधान सभा निलंबित है, इसलिए निलंबित विधान सभा को अविलंब भंग कर चुनाव कराया जाये, ताकि राज्य में जनाधिकार वाली सरकार बने और इससे जनता का विकास काम हो सके.श्री सिंह ने कहा कि पूर्वी सिंहभूम भाजपा जिला द्वारा मांग की जाती है कि प्रदेश के निलंबित विधान सभा को भंग कर चुनाव कराया जाये, ताकि आदर्श लोकतंत्र का सम्मान हो और जनता द्वारा चुनी हुई सरकार का गठन हो सके.
धरना के बाद एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ से मिला और उन्हें राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में राज कुमार पांडे, सुनील नाथ, सरोज महापात्र, लखन मार्डी, गुरु चरण रजवाड़, प्रदीप महतो, विक्रम मुमरू, शिव रतन अग्रवाल, सुशील प्रसाद, अर्चना सोरेन, रीता राय शामिल थे. धरना का संचालन संजय तिवारी ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रामजीत मार्डी ने किया.