मजिस्ट्रेट ने बैनर व पोस्टर जब्त किये
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में पांच दिसंबर को होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के पूर्व ही प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते देख मंगलवार को प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की. कार्यपालक दंडाधिकारी सह गुड़ाबांदा प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दास के नेतृत्व में सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सत्यवीर रजक, […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड में पांच दिसंबर को होने वाले तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के पूर्व ही प्रत्याशियों द्वारा आदर्श आचार संहिता का घोर उल्लंघन करते देख मंगलवार को प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की.
कार्यपालक दंडाधिकारी सह गुड़ाबांदा प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी देवेंद्र कुमार दास के नेतृत्व में सीओ सह निर्वाची पदाधिकारी सत्यवीर रजक, प्रखंड पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शंकर सिंह, थाना प्रभारी वीर सिंह मुंडा और एसआइ आरपी शर्मा के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. सीओ ने बताया कि नुवाग्राम से पोस्टर और बैनर जब्त करने का अभियान चलाया गया है. यह अभियान अभी जारी रहेगा.
बैंक ऑफ इंडिया और एलआइसी के बीच कई दुकानों पर टांगे गये पोस्टरों को पदाधिकारियों ने जब्त किया. दुकानदारों से पदाधिकारियों ने पूछा कि उक्त बैनर प्रत्याशियों ने उनकी अनुमति लेकर लगायी है या नहीं. अगर अनुमति ली है, तो उसे दिखाया जाये और अनुमति नहीं ली गयी, तो प्रशासन बैनर तथा पोस्टरों को जब्त कर लिया जायेगा.
दुकानदारों ने अनुमति से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये. इसके कारण पदाधिकारियों ने विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का बैनर और पोस्टर जब्त कर लिया गया. नवाबकोठी में मुखिया पद पर चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों का बैनर टांगा गया था, उन्हें भी जब्त किया गया. मजिस्ट्रेट ने कहा कि यह पहला मौका है.
अगर दोबारा बिना अनुमति के बैनर और पोस्टर दीवारों पर टांगा जाता है, तो प्रत्याशी और घर मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. सड़क के किनारे दीवारों पर चिपकाये जिला परिषद सदस्य पद की प्रत्याशी का पोस्टर सीओ ने फाड़ दिया. इस कार्रवाई से प्रत्याशियों में भय है. बिना अनुमति के अब पोस्टर व बैनर टांगने से परहेज करेंगे.