आपसी विवाद में मारपीट, काटी नाक
गालूडीह : गालूडीह बस स्टैंड चौक के पास एक होटल में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हो गयी. सालबनी निवासी सह भाजपा नेता मुचीराम गिरी की उसी गांव के रामचंद्र उर्फ रामू महतो ने दांत से नाक काट लिया. ग्लास से उसके सिर में प्रहार किया. इससे उसके सिर […]
गालूडीह : गालूडीह बस स्टैंड चौक के पास एक होटल में मंगलवार को आपसी विवाद को लेकर दो लोगों के बीच मारपीट हो गयी. सालबनी निवासी सह भाजपा नेता मुचीराम गिरी की उसी गांव के रामचंद्र उर्फ रामू महतो ने दांत से नाक काट लिया. ग्लास से उसके सिर में प्रहार किया.
इससे उसके सिर फट गया और नाक लहुलहान हो गया. रामू महतो के मुंह में चोट लगी और उसके दांत टूट गये. जब घटना घटी उस वक्त होटल के पास भाजपा कई नेता मौजूद थे. बीच बचाव कर दोनों छुड़ाया गया. दोनों का इलाज निरामय हेल्थ केयर में कराया गया.
सूचना पाकर थाना प्रभारी कुलदीप राम पहुंचे. दोनों को इलाज के बाद थाना ले जाया गया. आपसी समझौते के बाद पुलिस ने दोनों को पीआर बांड पर छोड़ दिया. इस घटना की चर्चा दिन भर होती रही.