उलदा स्लैंड डंपिंग से एक गिरफ्तार
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा स्लैग डंपिंग स्थल से शनिवार की शाम जमशेदपुर से आयी पुलिस की एक विशेष टीम में एक अपराधी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. खबर है कि जमशेदपुर में किसी आपराधिक घटना में उसकी संलिप्तता थी. वह पिछले कई माह से फरार था. जमशेदपुर पुलिस उसकी तलाश […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के उलदा स्लैग डंपिंग स्थल से शनिवार की शाम जमशेदपुर से आयी पुलिस की एक विशेष टीम में एक अपराधी को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी. खबर है कि जमशेदपुर में किसी आपराधिक घटना में उसकी संलिप्तता थी. वह पिछले कई माह से फरार था.
जमशेदपुर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. गिरफ्तार व्यक्ति कौन, कहां का और किस अपराध में शामिल था, इसका खुलासा पुलिस ने नहीं किया है. जानकारी हो कि इसके पूर्व स्लैग डंपिंग स्थल से एक अपराधी को पुलिस पकड़ कर ले गयी थी. खबर है कि उलदा स्लैग डंपिंग स्थल अपराधियों के लिए छिपने का अड्डा बन गया है. जमशेदपुर समेत कई जगहों से यहां अपराधी आकर शरण लेते हैं.