धान काटने व रोपाई मशीन का वितरण

घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित कृषि विभाग के कार्यालय परिसर में गुरुवार को किसानों के बीच 100 प्रतिशत सबसीडी पर धान काटने और धान की रोपाई करने की मशीन दी. किसानों ने बताया कि इस मशीन से बेहतर काम होगा. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतीत पावन घोष ने बताया कि यहां अनुमंडल स्तरीय उपकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 11, 2015 8:05 AM
घाटशिला : घाटशिला के फुलडुंगरी स्थित कृषि विभाग के कार्यालय परिसर में गुरुवार को किसानों के बीच 100 प्रतिशत सबसीडी पर धान काटने और धान की रोपाई करने की मशीन दी. किसानों ने बताया कि इस मशीन से बेहतर काम होगा. प्रभारी प्रखंड कृषि पदाधिकारी पतीत पावन घोष ने बताया कि यहां अनुमंडल स्तरीय उपकरण वितरण शिविर का आयोजन हुआ है.
नौ दिसंबर को भी अन्य प्रखंडों के किसानों के बीच कई तरह उपकरण बांटे गये. गुरुवार को घाटशिला प्रखंड के चार किसानों के बीच धान काटने और धान की रोपाई करने की मशीन दी गयी. इनमें पिंड्राबाद के लक्ष्मण मुर्मू, खडि़काशोल के समीर मुर्मू, छोटा दाधिका के रामकृष्ण हांसदा और जयमंजय सिंह को आइटीडीपी से 100 प्रतिशत सबसीडी पर मशीन दी गयी. श्री घोष ने बताया कि इस योजना के तहत केवल एसटी लाभुकों को ही मशीन मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version