घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के पावड़ा गांव से सटे तालाब के पास से गुजरा 11 हजार वोल्ट का बिजली तार शनिवार को अचानक टूट कर गिर गया.तार गिरने से तालाब के आस पास की झांड़ियां झुलस गयी. जब तार गिरा. उस वक्त तालाब में कई लोग नहा रहे थे. ग्रामीणों ने भाग कर अपनी जान बचायी. इस हादसे से लोग तो बच गये, परंतु तालाब के मेढ़ की झांड़ियां झुलस गयी.
घटना के बाद वहां अनेक लोग पहुंचे और इसकी जानकारी बिजली विभाग को दी. ग्रामीणों ने बताया कि तालाब के पास से गुजरा बिजली तार कई माह से जजर्र हाल में हैं. इसकी सूचना बिजली विभाग को दी गयी थी. तार बदलने की भी मांग की गयी, परंतु विभाग ने ध्यान नहीं दिया.