पांच घंटे एनएच छह जाम
प्रधान की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र के मालुवा स्थित राजबांध टोला के ग्राम प्रधान राजाराम हेंब्रम की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने आजसू के नेतृत्व में खंडामोदा के पास एनएच को जाम कर दिया. करीब पांच घंटा तक एनएच […]
प्रधान की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग
बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र के मालुवा स्थित राजबांध टोला के ग्राम प्रधान राजाराम हेंब्रम की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने आजसू के नेतृत्व में खंडामोदा के पास एनएच को जाम कर दिया. करीब पांच घंटा तक एनएच जाम रहा और वाहनों की लंबी कतार खड़ी रही. 48 घंटा में आरोपी को गिरफ्तार करने के आश्वासन पर जाम हटा.
एनएच पर बैठे ग्रामीण
सुबह करीब साढ़े नौ बजे ग्रामीण एनएच पर आ बैठे और जाम कर दिया.जाम स्थल पर आजसू के जिलाध्यक्ष समीर महंती, रास बिहारी साव, मदन मन्ना, कान्हू माइती, मुखिया दुखु मुमरू, गोविंद सोरेन, सुधीर पोलाई, गुरूबारी हांसदा, मल्लिका खिलाड़ी समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
इंस्पेक्टर पहुंचे
जाम स्थल इंस्पेक्टर दिनेश प्रसाद शुक्ला व बहरागोड़ा के थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह पहुंचे. इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को समझाया. ग्रामीणों ने दूरभाष पर ग्रामीण एसपी से बात की. एसपी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया.