जलासर से सुचिता, सुदिबेड़ा से अनीता बनी मुखिया

बंदगांव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बंदगांव में संपन्न होने के पश्चात 19 दिसंबर को मतगणना हुई. चार पंचायतों की मतगणना संपन्न हुई. जिसमें जलासर पंचायत में मुखिया सुचिता डाहंगा बनी. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी बहालेन कंडूलना को 1114 वोट से हराया. सुचिता डाहंगा को 1517 व बहालेन कंडूलना को 403 मत मिले. वहीं सिंदरीबेड़ा पंचायत में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 4:12 AM

बंदगांव : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव बंदगांव में संपन्न होने के पश्चात 19 दिसंबर को मतगणना हुई. चार पंचायतों की मतगणना संपन्न हुई. जिसमें जलासर पंचायत में मुखिया सुचिता डाहंगा बनी. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी बहालेन कंडूलना को 1114 वोट से हराया. सुचिता डाहंगा को 1517 व बहालेन कंडूलना को 403 मत मिले. वहीं सिंदरीबेड़ा पंचायत में अनिता बोदरा मुखिया बनी. अनिता बोदरा को 900 तथा कुसुम हेमरोम को 811 मत मिले.

मेरमगुटू पंचायत में चरण मुंडारी मुखिया बने. उन्हें 881 मत मिले. उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी बेरानिका हपदगड़ा को 348 मत से पछाड़ा. बंदगांव पंचायत से बुधन मुंडरी मुखिया बने. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मुक्ता बोदरा को 124 वोट से मात दी. बुधन मुंडरी को 657 तथा मुक्ता बोदरा को 533 मत मिले. चक्रधरपुर प्रखंड के नलिका पंचायत से आदे मुंडा मुखिया बने. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी मुगालाल सरदार को 17 वोट से हराया. बंदगांव भाग एक में जिला परिषद सदस्य के चुनाव में चार पंचायत में जसमीन हमसाय 1000 से भी अधिक वोट से आगे थी.

Next Article

Exit mobile version