घाटशिला : गुड़ाबांदा प्रखंड की आठ पंचायत का चुनावी परिणाम शनिवार देर रात तक घोषित कर दिए गये.घाटशिला के जेसी हाई स्कूल में इस प्रखंड के सभी पंचायतोंं के वार्ड मेंबर, मुखिया, पंसस और जिला परिषद के उम्मीदवारों की मतों की गिनती हुई. समाचार लिखे जाने तक जिप प्रत्याशियों के परिणामों की घोषणा नहीं की गयी थी.
गुड़ाबांदा की 21 नंबर जिला परिषद सीट से शांति देवी आगे चल रही थी. चौथे राउंड तक उन्हें करीब तीन हजार से अधिक मत मिले थे.
पंसस के िवजेता
गुड़ाबांदा पंचायत से नीलकंठ मुंडा और एक दूसरे सीट से जोबती मुंडा पंसस का चुनाव जीती. बालीजुड़ी से कुनी राम मार्डी, सिंहपुरा पंचायत पवन महतो चुनाव जीते.
वार्ड चुनाव जीतने वाले
भालकी पंचायत के चार नंबर वार्ड से शंकर बास्के, 8 से बापी रानी हेंब्रम. फॉरेस्ट ब्लॉक के 5 से चंपा लोहार, 7 से सीता मई, 8 से प्रशांत कुमार मुर्मू चुनाव जीते.
मुखिया चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार
पंचायत : भालकी
कुनी राम मांझी 1455
मांसाग हेंब्रम 480
फॉरेस्ट ब्लॉक
फूलमनी सोरेन
लक्ष्मी सोरेन
सिंहपुरा
वीणा पानी मांडी
बालीजुड़ी
सलमा हांसदा
घाटशिला : बहरागोड़ा प्रखंड की सात पंचायत और जिला परिषद अंश संख्या 25 की मतगणना घाटशिला कॉलेज में देर रात तक चली. देर रात तक मिले परिणामों के मुताबिक मुखिया, पंचायत समिति सदस्य पद पर विजयी उम्मीदवारों की घोषणा की गयी. गुहियापाल पंचायत चिंगड़ा पंचायत से छवि रानी सिंह विजयी हुईं.
उन्हें 1409 मत प्राप्त हुआ. उन्होंने सरीता सोरेन को 180 मतों से पराजित किया. सरीता को 904 वोट मिले. मुखिया पद पर सोमाय हांसदा, मौदा पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद पर केतली नायक, पाथरी पंचायत से वार्ड संख्या 8 से 13 में पंचायत समिति सदस्य पद पर उर्मीला नायक, 1 से 7 वार्ड में पंचायत समिति सदस्य पद पर अशोक, पुरनापानी से पंचायत समिति सदस्य पर वार्ड संख्या 24 से 34 तक कल्पना मंुडा, चिंगड़ा से मंजू रानी मार्डी, मुटुरखाम से पंसस पद पर शास्त्री हेंब्रम और मुखिया पद पर मुटुरखाम पंचायत से लुगू राम मुर्मू ने चुनाव जीत लिया है.
जिला परिषद अंश 25 से ऐलिश मांर्डी अपनी प्रतिद्वंदी भानू प्रिया नायक से आगे चल रही थीं. ऐलिश को दूसरे राउंड में 6699 और भानूप्रिया को 3451 वोट मिले थे.