रिजर्व में रखे कर्मियों को नहीं मिला पैसा

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर मारवाड़ी हाई स्कूल में मतगणना कार्य के लिये रिजर्व में रखे 40 कर्मचारियों को राशि का भुगतान किया गया. मतगणना का कार्य में लगे सुपरवाईजर को 350 तथा सहायक सुपरवाइजर को 250 रुपये शनिवार को दिया गया. लेकिन रिजर्व में रखे 40 कर्मचारियों को चुनाव कार्य का राशि नहीं दिया गया. रिजर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 4:30 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर मारवाड़ी हाई स्कूल में मतगणना कार्य के लिये रिजर्व में रखे 40 कर्मचारियों को राशि का भुगतान किया गया. मतगणना का कार्य में लगे सुपरवाईजर को 350 तथा सहायक सुपरवाइजर को 250 रुपये शनिवार को दिया गया. लेकिन रिजर्व में रखे 40 कर्मचारियों को चुनाव कार्य का राशि नहीं दिया गया.

रिजर्व में रखे संजय कुमार, दिनेश प्रसाद, लाल मोहन महतो, सच्चिदानंद सिंह, आर जोंको, रोहित कुमार महतो, उमेश प्रसाद सिंह आदि कर्मचारियों ने कहा कि सुबह 8 बजे से मारवाड़ी स्कूल में जमे हुये हैं. दिन भर बैठा कर रखा गया. कुछ भी काम नहीं लिया गया. कर्मचारियों ने कहा कि काम करने को तैयार है.

इस संबंध में सभी कर्मचारी अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता से मिले. एसडीओ ने कहा कि रिजर्व कर्मचारियों को राशि देना है, ऐसा दिशा निर्देश नहीं मिला है. रिजर्व में रखे कर्मचारी रेलवे, पथ निर्माण विभाग , एलआईसी, सिंचाई विभाग से है.

Next Article

Exit mobile version