भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की हार

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत से भाजपा समर्थित मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों की करारी हार हुई है. इस पंचायत से मुखिया पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी सपन कुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी समीर कुमार सी चुनाव लड़ रहे थे. उनके समर्थन में भाजपा के कई नेताओं समेत विभिन्न संगठनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2015 4:34 AM

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की महुलिया पंचायत से भाजपा समर्थित मुखिया और पंचायत समिति सदस्यों की करारी हार हुई है. इस पंचायत से मुखिया पद के लिए भाजपा समर्थित प्रत्याशी सपन कुमार सिंह और पंचायत समिति सदस्य प्रत्याशी समीर कुमार सी चुनाव लड़ रहे थे. उनके समर्थन में भाजपा के कई नेताओं समेत विभिन्न संगठनों ने पूरी ताकत झोंक दी थी.

पॉवर और पैसा का खूब खेल इस पंचायत में चला था. परंतु जनता में अपना फैसला सुनाया तो सभी सन्न रह गये. इस सीट से झामुमो समर्थित मुखिया प्रत्याशी सुभाष सिंह और पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशी श्रवण उर्फ सोनू अग्रवाल की जीत हुई है. सुभाष सिंह ने अपने निकटतम प्रतिदंद्धी को करीब आठ सौ मतों से हराया, वहीं श्रवण उर्फ सोनू अग्रवाल ने अपने निकटतम प्रतिदंद्धी सुभाष अग्रवाल को सात से अधिक मतों से हराया.

Next Article

Exit mobile version