पथरीली भूमि पर सब्जी उगा रहे मनोहर
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के किसानों को पानी की समुचित सुविधा अगर मिलती है, तो वे पत्थर और पहाड़ पर खेती कर सकते हैं. कालचिती पंचायत के किसान मनोहर भूमिज को फैलिन ने भी कुछ नहीं बिगाड़ा और वे पथरीली जमीन को उपजाऊ बना कर सब्जी की खेती करने में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के किसानों को पानी की समुचित सुविधा अगर मिलती है, तो वे पत्थर और पहाड़ पर खेती कर सकते हैं. कालचिती पंचायत के किसान मनोहर भूमिज को फैलिन ने भी कुछ नहीं बिगाड़ा और वे पथरीली जमीन को उपजाऊ बना कर सब्जी की खेती करने में जुटे हैं.
उन्होंने बताया कि इस बार पांच हजार की गोभी के बिचड़े खेत में डाले थे. चार माह में गोभी तैयार हो गये. उन्होंने बताया कि गोभी लगाने में लगभग 10 हजार रुपये खर्च हुए. लेकिन फैलिन के कारण चारों तरफ हरी सब्जी नष्ट होने उन्होंने प्रति पीस गोभी 25 से 30 रुपये में बेचें. इससे उन्हें 50 हजार का लाभ हुआ है. उन्होंने बताया कि जिस जगह पर उन्होंने गोभी की खेती की है.
वहां केवल पत्थर और मुरम था, लेकिन मनरेगा तालाब की खुदाई के कारण पत्थर और मुरम की जगह मिट्टी डाली. एक बिगहा में गोभी की खेती की.वे नियमित ढंग से सुबह और शाम में गोभी की खेत में पानी व खाद डालते थे.