घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की काड़ाडुबा पंचायत के ग्राम प्रधान प्रभाष चंद्र पाल के नेतृत्व में शनिवार को पंचायत सेवक सुनील बेरा को खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित आवेदन सौंपा गया. ग्राम प्रधान ने कहा कि किसी भी हाल में नौकरी पेशा और अमीर लोगों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम का आवेदन भरने नहीं दिया जायेगा.
मौके पर मुखिया माही हांसदा और वार्ड सदस्य सुधांशु भकत उपस्थित थे. धर्मबहाल पंचायत मंडप के पास पावड़ा पंचायत के मुखिया बैजू मुर्मू और पंचायत सेवक कृष्ण चंद्र मंडल की देखरेख में खाद्य सुरक्षा अधिनियम से संबंधित आवेदन मामले के निपटारे के लिए सौंपा गया.