13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुर्की-जब्ती करने गयी पुलिस घंटों फंसी

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया में शनिवार को दो आरोपियों के घर पुलिस कुर्की-जब्ती करने गयी थी. कुर्की-जब्ती के बाद जब पुलिस वाहन पर सामान लाद कर निकला चाही तो ग्रामीणों की भीड़ में पुलिस की गाड़ी फंस गयी. गांव में आज मां मोड़े पूजा थी.अनेक मेहमान और ग्रामीण गांव आये हुये थे. […]

गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के बाघुड़िया में शनिवार को दो आरोपियों के घर पुलिस कुर्की-जब्ती करने गयी थी. कुर्की-जब्ती के बाद जब पुलिस वाहन पर सामान लाद कर निकला चाही तो ग्रामीणों की भीड़ में पुलिस की गाड़ी फंस गयी.

गांव में आज मां मोड़े पूजा थी.अनेक मेहमान और ग्रामीण गांव आये हुये थे. गांव की सड़क से मैदान तक महिला-पुरुष नाच-गान कर रहे थे. लागड़े नृत्य हो रही थी. इस भीड़ में पुलिस घंटों फंसी रही. करीब एक घंटे बाद नाच-गान समाप्त हुआ तब जाकर पुलिस कुर्की-जब्ती के सामान के साथ गांव से बाहर निकल पायी.
गालूडीह थाना प्रभारी कुलदीप राम के नेतृत्व में पुलिस जीप, 407 और ट्रैक्टर लेकर कुर्की-जब्ती करने पहुंची थी. पुलिस के साथ केशरपुर पिकेट के सीआरपीएफ जवान भी थे. ग्रामीणों ने कहा कि आज पूजा का दिन है. इस दिन पुलिस को गांव नहीं आना चाहिए था. थानेदार ने कहा कि ग्रामीणों की भीड़ से वाहन फंसी रही. कोई विवाद नहीं हुआ.
किस मामले में किसकी हुई कुर्की-जब्ती. बाघुड़िया में अगस्त माह में भूमि संरक्षण विभाग के तहत एक तालाब निर्माण हो रहा था. घटिया निर्माण करने का आरोप लगाते हुए जांच करने पहुंचे विभाग के सहायक अभियंता रंजीत दास की ग्रामीणों के साथ बकझक हुई थी. इस मामले में रंजीत दास के बयान पर गालूडीह थाना में झामुमो नेता सुनाराम सोरेन, सीतराज सोरेन और सुभाष चंद्र पात्र के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था.
इस मामले में सुभाष पात्र को हाल में जमानत मिली है.जबकि सुनाराम सोरेन की गिरफ्तारी पर हाई कोर्ट ने रोक लगायी थी.तीन बार स्टे ऑर्डर हाई कोर्ट से निकला था.अंतिम स्टे ऑर्डर की कॉफी घाटशिला कोर्ट नहीं पहुंची है. इसी मामले में आज पुलिस ने सुनाराम सोरेन और सीतराज सोरेन के घर की कुर्की-जब्ती की.दोनों के घरों के सभी सामान पुलिस वाहन पर लाद कर थाना ले गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें