17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकलांग मंच के सदस्य मिले बीडीओ से, शिकायत

मुसाबनी : नि:शक्त दिवस के मौके पर झारखंड विकलांग मंच के जिला सचिव कृष्ण चंद्र पातर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ स्मृता कुमारी से मिला.रोआम की मंजू मुमरू तथा माहलीपाड़ा के आशा किस्कू को स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वालंबन प्रोत्साहन योजना के स्वीकृत आदेश मिलने के बाद भी सम्मान राशि नहीं […]

मुसाबनी : नि:शक्त दिवस के मौके पर झारखंड विकलांग मंच के जिला सचिव कृष्ण चंद्र पातर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ स्मृता कुमारी से मिला.रोआम की मंजू मुमरू तथा माहलीपाड़ा के आशा किस्कू को स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वालंबन प्रोत्साहन योजना के स्वीकृत आदेश मिलने के बाद भी सम्मान राशि नहीं मिलने की शिकायत की गयी.जानकारी हो कि एसडीओ द्वारा जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को निहित निर्देशानुसार चार सौ रुपये की सम्मान राशि 10 दिसंबर से अगले आदेश तक के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी थी.

आशा किस्कू को भी 12 दिसंबर से चार सौ रुपये की सम्मान राशि प्रदान करने की स्वीकृति दी गयी थी.लेकिन आज तक सम्मान राशि नहीं मिल पायी है.बीडीओ ने सहायक को आशा किस्कू एवं मंजू मुमरू को सम्मान राशि भुगतान करने का आदेश दिया है. प्रतिनिधि मंडल में रामचंद्र माहली, बुलू माहली आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें