एनएच पर पेट्रोल पंप से 80 हजार लूटे
इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर छह की संख्या में पिस्तौल के साथ डकैतों ने बोला धावा गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी के पास एनएच 33 किनारे स्थित ऐवन फिलिंग नामक इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में दो-तीन दिसंबर की रात छह अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने धाबा बोल कर पिस्तौल की नोक पर […]
इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पर छह की संख्या में पिस्तौल के साथ डकैतों ने बोला धावा
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी के पास एनएच 33 किनारे स्थित ऐवन फिलिंग नामक इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप में दो-तीन दिसंबर की रात छह अज्ञात नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने धाबा बोल कर पिस्तौल की नोक पर 80 हजार नगद समेत डीबीआर, दो पीएनटी फोन और चार मोबाइल लूट लिया.
अपराधी पंप कर्मियों के दो बाइक को लेते गये. दोनों बाइक सुकलाड़ा जाने वाली सड़क पर लावारिश हालत में पड़ी मिली. सुबह में उक्त बाइकों को पुलिस ने बरामद कर लिया. अपराधियों ने पंप के लॉकर को तोड़ने का प्रयास भी किया, पर सफल नहीं हुए.
अपराधियों ने सीसी कैमरा को भी तोड़ दिया. घटना की सूचना पाकर पंप के जमशेदपुर (सोनारी) निवासी मालिक नवीन कपूर और सालबनी निवासी मैनेजर प्रशांत गिरी पहुंचे. सूचना पाकर सुबह में ग्रामीण एसपी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, घाटशिला के एसडीओ शिवेंद्र, इंस्पेक्टर अशोक गिरी, एमजीएम-गालूडीह के थाना प्रभारी रति भान सिंह, योगेंद्र पासवान दलबल के साथ पहुंचे और पूरे मामले की जांच की. इस घटना से पंप के कर्मियों में दहशत हैं.