राष्ट्रीय गीत मय हुआ माहौल
घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में सोमवार को 23 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच से पूर्व राष्ट्रीय गीत का धुन बजाया गया. इससे माहौल राष्ट्रीय गीत मय हो गया. आतिशबाजी की गूंज से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. एचसीएल/आइसीसी के सीएमडी केडी दिवान ने प्रतियोगिता के आयोजकों और नव वर्ष के […]
घाटशिला : मऊभंडार स्पोर्ट्स क्लब मैदान में सोमवार को 23 वीं बासुकी सिंह मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच से पूर्व राष्ट्रीय गीत का धुन बजाया गया. इससे माहौल राष्ट्रीय गीत मय हो गया. आतिशबाजी की गूंज से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. एचसीएल/आइसीसी के सीएमडी केडी दिवान ने प्रतियोगिता के आयोजकों और नव वर्ष के मौके पर तिरंगे के रंग के गुब्बारों को अपने हाथों से उड़ाया. मौके पर एचसीएल आइसीसी के पदाधिकारी, यूनियन नेता व खिलाड़ी उपस्थित थे.