घाटशिला : आइसीसी सभागार में सोमवार को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर कॉपर की बैठक हुई. बैठक में शामिल हुए आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि बैठक में उत्पादन और उत्पादकता पर ध्यान देने को कहा गया. पे रिवीजन का मामला मंत्रालय के पास है. सचिव के हस्ताक्षर के बाद ही इस पर बल दिया जायेगा.
Advertisement
आदिवासी सभागार में एनजेसीसी की बैठक, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
घाटशिला : आइसीसी सभागार में सोमवार को हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड की नेशनल ज्वाइंट कमेटी फॉर कॉपर की बैठक हुई. बैठक में शामिल हुए आइसीसी वर्कर्स यूनियन के महासचिव ओम प्रकाश सिंह ने दूरभाष पर बताया कि बैठक में उत्पादन और उत्पादकता पर ध्यान देने को कहा गया. पे रिवीजन का मामला मंत्रालय के पास है. […]
श्री सिंह ने बताया कि एनजेसीसी की बैठक में सुरदा माइंस के विस्तारीकरण समेत केंदाडीह और राखा माइंस को खोलने पर भी चर्चा हुई है. कहा गया कि वर्ष 2016 में पर्यावरण विभाग से एनओसी मिलने के बाद सुरदा माइंस को चालू कर दिया जायेगा. इसके बाद ही केंदाडीह और राखा माइंस को भी शुरू करने पर बल दिया जायेगा. चापड़ी नयी माइंस है.
इसलिए इसे खोलने में अभी समय लगेगा. बैठक में कॉपर के एलएमइ मूल्य में आ रही गिरावट पर चिंता व्यक्त की गयी. सभी से इस पर सलाह मांगा गया. कंपनी को कैसे सुचारू ढंग से चलाया जा सके. इस पर चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि कॉपर के मूल्य में गिरावट के बाद कंपनी के अन्य उत्पादकों सेल्फ्यूरिक एसिड समेत अन्य चीजों को बाजार में बेचने पर बल दिया गया.
मजदूरों की बहाली पर चर्चा. मजदूरों की बहाली पर चर्चा हुई. मगर बैठक में इस बर मलाजखंड को छोड़ कर विभिन्न यूनियनों ने आपत्ति जतायी. श्री सिंह ने बताया कि बहाली की प्रक्रिया को लचीला बनाया जाये.
कंपनी में मजदूरों की बहाली के लिए डिप्लोमा और आटीआइ मांगा जा रहा है. बैठक में एचसीएल/आइसीसी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केडी दिवान, निदेशक (पर्सनल) अनुपम आनंद, निदेशक ( वित्त) वीवी वेनु गोपाल राव, निदेशक (परिचालन) सुभेंद्र नंदा, निदेशक (माइंस) एस भट्टाचार्य, इडी (ऑपरेशन) संतोष शर्मा और इडी आइसीसी हरिश्चंद्र श्रीवास्तव समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों समेत खेतड़ी श्रमिक संघ राजस्थान के अध्यक्ष परमजीत सिंह परमार, तलोजा श्रमिक संघ महाराष्ट्र के एसके रजावत, चांदमारी मजदूर संघ के एलके मीणा,आइसीसी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष वीरेन सिंहदेव समेत अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement