नीलाम नहीं हुई बहरागोड़ा की सैरात भूमि
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान से सटी सैरात भूमि (सुभाष मेला) की नीलामी सोमवार को भी नहीं हुई. सीओ जयवंती देवगम सैरात भूमि नीलाम करने के लिए तैयार बैठी थी. परंतु नीलामी में किसी ने भी भाग नहीं लिया. ग्रामीण विकास मेला कमेटी और जनसंघर्ष मोर्चा ने इस बार भू नीलामी में रूची […]
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान से सटी सैरात भूमि (सुभाष मेला) की नीलामी सोमवार को भी नहीं हुई. सीओ जयवंती देवगम सैरात भूमि नीलाम करने के लिए तैयार बैठी थी. परंतु नीलामी में किसी ने भी भाग नहीं लिया. ग्रामीण विकास मेला कमेटी और जनसंघर्ष मोर्चा ने इस बार भू नीलामी में रूची नहीं ली.
नीलामी की अगली तिथि 31 दिसंबर को मुकर्रर की गयी है. उक्त तिथि को नीलामी नहीं हुई तो फिर सैरात भूमि पर मकर के पूर्व लगने वाली हावड़ा हाट और सुभाष मेला से राजस्व की वसूली प्रशासन करेगा. ज्ञात हो कि पिछले साल भी सैरात भूमि की नीलामी नहीं हुई थी. प्रशासन ने राजस्व की वसूली की थी. वर्ष 2016 में भी उक्त भूमि की नीलामी होने के आसार दिखायी नहीं पड़ रहे हैं.