मर्डर केस का आरोपी था भुजुंग : एसएसपी
घाटशिला : मऊभंडार स्थित एसडीपीओ कार्यालय परिसर में बुधवार को जमशेदपुर के एसएसपी अनुप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि फोगड़ा मुंडा के सहयोगी और एसएस कंट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज बैंकेट रेड्डी मर्डर केस के आरोपी भुजुंग माहली ने 29 दिसंबर की रात घाटशिला कोर्ट हाजत में कंबल के सहारे फांसी […]
घाटशिला : मऊभंडार स्थित एसडीपीओ कार्यालय परिसर में बुधवार को जमशेदपुर के एसएसपी अनुप टी मैथ्यू ने संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर कहा कि फोगड़ा मुंडा के सहयोगी और एसएस कंट्रक्शन कंपनी के साइट इंचार्ज बैंकेट रेड्डी मर्डर केस के आरोपी भुजुंग माहली ने 29 दिसंबर की रात घाटशिला कोर्ट हाजत में कंबल के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.
28-29 की रात उसे डाकुई गांव के माहली टोला स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट भेजने के लिए उसे निकटवर्ती घाटशिला थाना में रखा गया था. एसएसपी ने कहा कि घटना को फोगड़ा मुंडा, जयराम मुंडा और रमेश माहली उर्फ भुजुंग माहली ने अंजाम दिया था. इन तीनों ने साइट इंचार्ज और पोकलेन ऑपरेटर का अपहरण किया था.
साइट इंचार्ज की पत्थरों से कुचल कर बेरहमी से हत्या की और पोकलेन ऑपरेटर को छोड़ दिया. जयराम मुंडा की गिरफ्तारी हो चुकी है. उसने स्वीकारोक्ति बयान में भुजुंग माहली का नाम बताया था. भुजुंग माहली की निशानदेही पर अपहरण में प्रयुक्त साइकिल बरामद की गयी है. उन्होंने कहा कि भुजुंग माहली की आत्महत्या से संबंधित रिपोर्ट मानवाधिकार आयोग को भेज दी गयी है.
मामले की जांच कराने के लिए उपायुक्त को लिखा गया है. दंडाधिकारी की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड ने एमजीएम में शव का पोस्टमार्टम किया. शव लेने के लिए मृतक के भाई काे लाया गया है. एसएसपी ने कहा कि फोगड़ा मुंडा की गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है. संवाददाता सम्मेलन में ग्रामीण एसपी शैलेंद्र सिन्हा, घाटशिला के एसडीपीओ संजीव कुमार बेसरा और पटमदा के एसडीपीओ अमित कुमार भी थे.
मौके पर पहुंचे पटमदा डीएसपी और अन्य पदाधिकारी. हाजत में आरोपी के आत्महत्या की खबर मिलने के बाद एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस में पटमदा डीएसपी अमित कुमार, इंस्पेक्टर सत्येंद्र सिंह, एमजीएम थाना प्रभारी अनुज कुमार पहुंचे. मौके पर पहुंचने के बाद उन लोगों ने घटना की पूरी जानकारी घाटशिला पुलिस से ली. उसके बाद फोर्स की तैनाती में शव का पोस्टमार्टम कराया गया.