50 % राशि की निकासी, काम भी शुरू नहीं
धालभूमगढ़ : प्रखंड क्षेत्र में पीएमजीएसवाइ की आठ फेज की एनएच 33 से नवाडीह सड़क का काम शुरू नहीं हुआ है, जबकि 50 प्रतिशत से अधिक राशि की निकासी हो चुकी है. इस मामले को पिछले दिनों जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्य दांदूराम बेसरा ने उठाया था. जिला पार्षद के पास उपलब्ध दस्तावेज […]
धालभूमगढ़ : प्रखंड क्षेत्र में पीएमजीएसवाइ की आठ फेज की एनएच 33 से नवाडीह सड़क का काम शुरू नहीं हुआ है, जबकि 50 प्रतिशत से अधिक राशि की निकासी हो चुकी है.
इस मामले को पिछले दिनों जिला परिषद की बैठक में जिप सदस्य दांदूराम बेसरा ने उठाया था. जिला पार्षद के पास उपलब्ध दस्तावेज के अनुसार वित्त वर्ष 2010-11 के फेज आठ में एनएच 33 से नवाडीह तक 2.75 किमी सड़क निर्माण किया जाना था. उक्त सड़क की ग्रुप इएसजी क्रमांक 15 और पैकेज संख्या जेएच 06 एनपीसीसीएल, 13 दर्शाया गया है.
एकरारनामा संख्या 801, दिनांक चार अगस्त 2010 प्राक्कलित राशि 81.81 लाख उल्लेख है. निर्माण कार्य पूर्ण करने की तिथि तीन फरवरी 2012 है. नवाडीह, जामुआ के ग्रामीणों के अनुसार उक्त सड़क का निर्माण कार्य पीएमजीएसवाइ से शुरू नहीं किया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त सड़क पांच-छह साल पहले मनरेगा से ग्रेड वन बनाया गया था. उसके बाद सड़क में काम नहीं हुआ. ग्रामीण हैरत में हैं. बिना निर्माण किये रुपये निकासी कैसे हुई. ग्रामीण किसी ठेका कंपनी या विभागीय अभियंता को योजना स्थल पर नहीं देखा है.