पंप लूटकांड में एक और हिरासत मे
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी के पास स्थित ऐवन फिलिंग नामक पेट्रोल पंप में हुई 80 लाख की डकैती के मामले में पुलिस ने सालबनी-बांधडीह से एक और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, परंतु अब तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.पुलिस की विशेष टीम इस घटना के […]
गालूडीह : गालूडीह थाना क्षेत्र के खड़ियाकॉलोनी के पास स्थित ऐवन फिलिंग नामक पेट्रोल पंप में हुई 80 लाख की डकैती के मामले में पुलिस ने सालबनी-बांधडीह से एक और युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, परंतु अब तक मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.पुलिस की विशेष टीम इस घटना के बाद से जांच में जुटी है. जगह-जगह छापामारी जारी है.