बाजार निर्माण चौरंगी तक हो : ग्रामीण

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के चौरंगी दुर्गा पूजा मैदान में सोमवार को तीन पंचायतों के ग्रामीणों की एक बैठक मुखिया चैतन्य मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पथ निर्माण विभाग के तहत स्वीकृत बहरागोड़ा बाजार पथ का निर्माण केवला तक होने पर चर्चा की गयी. ग्रामीणों ने कहा कि दो जनवरी को इसका शिलान्यास सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 5, 2016 7:46 AM
बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के चौरंगी दुर्गा पूजा मैदान में सोमवार को तीन पंचायतों के ग्रामीणों की एक बैठक मुखिया चैतन्य मुंडा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पथ निर्माण विभाग के तहत स्वीकृत बहरागोड़ा बाजार पथ का निर्माण केवला तक होने पर चर्चा की गयी.
ग्रामीणों ने कहा कि दो जनवरी को इसका शिलान्यास सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक कुणाल षाड़ंगी ने किया था. उक्त सड़क का निर्माण केवला तक किया जायेगा.
ग्रामीणों ने कहा कि पूर्व में अखबार के माध्यम से पता चला था कि चौरंगी तक उक्त सड़क का निर्माण होगा.ग्रामीणों ने कहा कि उक्त सड़क वनकांटा, मौदा एवं पाथरी पंचायत को जोड़ती है. उक्त सड़क विगत कई सालों से जर्जर है. जनप्रतिनिधि ने यहां के पंचायत के जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की है. 20 वर्ष पूर्व उक्त सड़क की मरम्मत हुई थी. ग्रामीण इस जर्जर सड़क से परेशान हैं.
ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि तीनों पंचायत का प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री को इस सड़क के बारे में आवेदन सौंपेंगे. अगर मुख्यमंत्री द्वारा पहल नहीं की गयी, तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. बैठक में मुखिया सुलता मुंडा, मल्लिका हेंब्रम, पंसस केतकी नायक, उर्मिला नायक, अशोक मुंडा, ग्रामीण राम चंद्र हेंब्रम, सत्येन माइती आदि उपस्थित थे. ज्ञापन की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, झारखंड सरकार, मुख्य सचिव, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग को दी गयी है. विधायक ने की है महुलडांगरी तक पथ निर्माण की मांग.
बैठक में विधायक कुणाल षाड़ंगी के प्रतिनिधि के रूप में जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, सत्यवान नायक, झामुमो नेता आदित्य प्रधान, ललित मांडी, शंकर हलदर, दीपक बारिक पहुंचे. प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों को बताया कि विधायक कुणाल षाड़ंगी ने पत्रांक 251 (ए) 15-16 दिनांक सात नवंबर 2015 के तहत पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव को बाजार पथ का निर्माण जनहित को देखते हुए चौरंगी मोड़ होते हुए महुलडांगरी शिव मंदिर तक करने की मांग की है.
पत्र में कहा गया था कि बाजार पथ का स्थल निरीक्षण करने विभाग की टीम विगत 31 अक्तूबर को पहुंची थी. तब इसकी जानकारी हुई कि यह पथ केवला तक बनेगा, जबकि जनहित में और क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए इस पथ को चौरंगी मोड़ होकर महुलडांरी शिव मंदिर चौक तक करने की आवश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version