सड़क पर कटा पंजा मिलने से सनसनी
घाटशिला : घाटशिला के नबावकोठी के पास सड़क पर बुधवार की शाम को एक कटा पंजा मिलने से सनसनी फैल गयी. पंजा में अंगूठा नहीं था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस पहुंची, तब तक कुत्ते पंजा लेकर झाड़ियों में चले गये और नोंच-नोंच कर खा गया. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म […]
घाटशिला : घाटशिला के नबावकोठी के पास सड़क पर बुधवार की शाम को एक कटा पंजा मिलने से सनसनी फैल गयी. पंजा में अंगूठा नहीं था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. पुलिस पहुंची, तब तक कुत्ते पंजा लेकर झाड़ियों में चले गये और नोंच-नोंच कर खा गया. इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.
आखिर सड़क पर किसी मानव के हाथ का एक कटा पंजा कैसे आ गया?. पुलिस ने आसपास की झाड़ियों में टॉर्च जला कर पंजा को खोजने का प्रयास किया, मगर पुलिस को पंजा नहीं मिला, तो वह वापस लौट गयी. पुलिस ने कहा कि सुवर्णरेखा नदी किनारे शव दफनाये जाते हैं. कुत्ते पंजा को लेकर वहीं से आये होंगे और सड़क पर छोड़ कर भाग गये.