450 अधूरे इंदिरा आवास पूरे करें

अगर 100 से अधिक मजदूर भी काम में लगते हैं, तो उन्हें लगायें घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में डीडीसी विनोद कुमार ने बुधवार को पंचायत और रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने बारी-बारी से पंचायत और रोजगार सेवकों को फटकार लगायी. उन्होंने पंचायत सेवकों को निर्देश दिया कि 2011 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 7, 2016 6:12 AM

अगर 100 से अधिक मजदूर भी काम में लगते हैं, तो उन्हें लगायें

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में डीडीसी विनोद कुमार ने बुधवार को पंचायत और रोजगार सेवकों के साथ बैठक की. उन्होंने बारी-बारी से पंचायत और रोजगार सेवकों को फटकार लगायी. उन्होंने पंचायत सेवकों को निर्देश दिया कि 2011 से 2015 तक लगभग 450 इंदिरा आवास अधूरे हैं. उसे हर हाल में पूरा किया जाय. आवास निर्माण कराने में राशि का अभाव नहीं होगा. प्रखंड की 22 पंचायतों के रोजगार सेवकों का क्लास लिया.
उनसे कहा कि प्रत्येक पंचायत में प्रतिदिन 100 मजदूर काम में लगाने की जिम्मेवारी रोजगार सेवकों की है. अगर 100 से अधिक मजदूर भी काम में लगते हैं तो उन्हें लगायें. राशि का अभाव नहीं होगा. मजदूरों को सही समय पर मजदूरी का भुगतान करें. तभी मजदूर मनरेगा में काम करेंगे. इस मौके पर सीओ सत्यवीर रजक, प्रभारी बीडीओ पूनम कुजूर, सहायक अभियंता सुमित कुमार, कनीय अभियंता दिलीप कुमार मिश्रा समेत पंचायत और रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version