10 जनवरी को आहूत सेमिनार रद्द
सरायकेला : सरायकेला व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 10 जनवरी को दहेज एक अभिशाप व निवारण विषय पर आयोजित होने वाला सेमिनार रद्द हो गया है. उक्त जानकारी देते हुए वरीय अधिवक्ता सह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ ने बताया कि सेमिनार फरवरी माह में वृहद रुप में आयोजित की जायेगी. सेमिनार की तिथि […]
सरायकेला : सरायकेला व्यवहार न्यायालय परिसर में आगामी 10 जनवरी को दहेज एक अभिशाप व निवारण विषय पर आयोजित होने वाला सेमिनार रद्द हो गया है. उक्त जानकारी देते हुए वरीय अधिवक्ता सह बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विश्वनाथ रथ ने बताया कि सेमिनार फरवरी माह में वृहद रुप में आयोजित की जायेगी.
सेमिनार की तिथि के लिए झालसा के पदाधिकारी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से संपर्क कर अगली तिथि निर्धारित करेंगे. श्री रथ ने बताया कि वृहद रुप से आयोजित होने वाले इस सेमिनार में झारखंड उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश, वरीय जज, कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के जिला न्यायाधीश, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत कई वरीय अधिवक्ता शामिल होंगे.