झामुमो पर बढ़ा है जनता का भरोसा

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष असीत मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित झामुमो के सम्मान समारोह में मंडल अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता निर्मल दूबे तामझाम के साथ अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो गये. बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 8, 2016 5:07 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा के नेताजी शिशु उद्यान में गुरुवार को प्रखंड अध्यक्ष असीत मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित झामुमो के सम्मान समारोह में मंडल अध्यक्ष के पद से इस्तीफा देने वाले भाजपा नेता निर्मल दूबे तामझाम के साथ अपने समर्थकों के साथ झामुमो में शामिल हो गये.

बतौर मुख्य अतिथि पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष सह विधायक चंपई सोरेन ने कहा कि पंचायत चुनाव में साबित हो गया है कि झामुमो के प्रति जनता का विश्वास और भरोसा बढ़ा है. सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा नेता निर्मल दूबे का पार्टी में शामिल होना भी इस बात का संकेत है. विभिन्न दलों के नेता झामुमो का दामन थाम रहे हैं. इन्हें पार्टी में उचित सम्मान मिलेगा.

उन्होंने कहा कि झामुमो माटी की पार्टी है. अलग झारखंड राज्य के लिए लड़ाई लड़ी है और इस राज्य का विकास भी करेगी. भाजपा पूंजीपतियों की पार्टी है. इसके शासनकाल में आम जनता ठगा महसूस कर रही है. राज्य में पूंजीपतियों की सरकार चल रही है. भाजपा ने अच्छे दिनों का वायदा कर जनता को छला है. जनता यह समझ गयी है और इसका जवाब देगी. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में झामुमो का परचम लहराया है. अगले विधान सभा चुनाव में भी पार्टी का डंका बजना तय है.

इन्होंने भी संबोधित किया
समारोह को जिला उपाध्यक्ष सागेन पूर्ति, जिप सदस्य अर्जुन पूर्ति, शिव चरण हांसदा, आदित्य प्रधान, सुमन कल्याण मंडल, ललित मांडी, गुरू चरण मांडी आदि ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला सचिव लाल्टू महतो ने दिया.
समारोह में उपस्थित थे:समारोह में गुरु चरण मुर्मू, शास्त्री हेंब्रम, शंकर हलदर, पानसरी हांसदा, गोपन परिहारी, नव कुंअर, दीपक बारिक, सोमेन कुइला, राजीव गिरी, समरेंद्र उपाध्याय, बबलू पंडा, भारती गोस्वामी, देवाशीष पानी समेत सैकड़ों पुरूष और महिलाएं उपस्थित थे.
झामुमो में शामिल हुए
भाजपा नेता निर्मल दूबे, खंडामौदा की पंसस सरस्वती मुंडा,फुलवडि़या के ग्राम प्रधान धानो मुंडा के नेतृत्व में मुरारी पाल, शशाको पात्र, शांतनु प्रधान, हेमंत पुष्टि, माखन पाल, अजीत मुंडा, भुतनाथ खामराई समेत सैकड़ों भाजपा समर्थक झामुमो में शामिल हुए. अतिथियों ने माला पहना कर सभी का स्वागत किया.

Next Article

Exit mobile version