आंध्रप्रदेश के मजदूर हाई वोल्टेज की चपेट में आने से झुलसे
धालभूमगढ़ के नलदोहा में लेबल मशीन से भूमि मापने के दौरान घटी घटना हाई वोल्टेज तार से सट गया मशीन की ऊपरी सतह, मशीन में करंट प्रभावित होने से झुलसा विमेश घाटशिला : धालभूमगढ़ के नलदोहा गांव में गुरुवार को सुवर्ण रेखा परियोजना की मुख्य नहर का काम करा रही ठेका कंपनी श्री साई कृष्णा […]
धालभूमगढ़ के नलदोहा में लेबल मशीन से भूमि मापने के दौरान घटी घटना
हाई वोल्टेज तार से सट गया मशीन की ऊपरी सतह, मशीन में करंट प्रभावित होने से झुलसा विमेश
घाटशिला : धालभूमगढ़ के नलदोहा गांव में गुरुवार को सुवर्ण रेखा परियोजना की मुख्य नहर का काम करा रही ठेका कंपनी श्री साई कृष्णा कंस्ट्रक्शन में कार्यरत में दो मजदूर हाई बोल्टेज तार की चपेट में आने से झुलस गये. झुलसे मजदूरों को इलाज के लिए ठेका कंपनी के वाहन से घाटशिला उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
यहां मजदूरों का प्राथमिक उपचार डॉ एसके झा ने किया. बुरी तरह से झुलसे विमेश (30) को प्राथमिक उपचार के बाद डॉ झा ने एमजीएम रेफर कर दिया. विमेश को मऊभंडार बजरंग सेवा परिषद की एंबुलेंश से टीएमएच ले जाया गया. आंशिक रूप से झुलसे मजदूर लक्ष्मण (40) की स्थिति ठीक देख कर चिकित्सक ने इलाज के बाद घर भेज दिया. मजदूरों ने बताया वे टीना की लेबल मशीन से भूमि की मापी की जा रही थी. मशीन का उपरी सतह हाई बोल्टेज तार में सट गया.
मशीन में करंट प्रभावित होने से विमेश का हाथ और पांव झुलस गया. मशीन के झटके से लक्ष्मण फेंका गया. इससे उसके हाथ और पाव में चोट लगी है. मजदूरों ने बताया कि एसएसकेसी द्वारा नलदोहा में मुख्य नहर पर केनाल का निर्माण कराया जा रहा है. ठेका कंपनी में कार्यरत मजदूर आंध्रप्रदेश के हैदराबाद के रहने वाले हैं. ठेका कंपनी के मैनेजर अशोक रेड्डी ने बताया कि लक्ष्मण को बेहतर इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया है.