ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बंद कराया

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की बड़ागाड़िया पंचायत में शनिवार को चित्रेश्वर रोड से नागुड़सायी तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़क के घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए पानीपाड़ा के ग्रामीणों ने बंद करवा दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा घटिया सीमेंट से पीसीसी की ढलाई की गयी. सड़क में घटिया पत्थरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2013 5:06 AM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की बड़ागाड़िया पंचायत में शनिवार को चित्रेश्वर रोड से नागुड़सायी तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत स्वीकृत सड़क के घटिया निर्माण का आरोप लगाते हुए पानीपाड़ा के ग्रामीणों ने बंद करवा दिया.

ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार द्वारा घटिया सीमेंट से पीसीसी की ढलाई की गयी. सड़क में घटिया पत्थरों का प्रयोग करने का आरोप भी लगाया.

ग्रामीण पुणोंदु खटुआ, विनय कांति दास, गोविंद तरायी, मुंशी सेनापति, गांधी पातर, चंदन पातर आदि ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर घटिया सीमेंट से ढलाई करायी गयी थी.

सड़क में घटिया पत्थरों का प्रयोग हो रहा है, इसलिए ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए निर्माण कार्य को बंद करवा दिया. इधर ठेकेदार के मुंशी दिलीप राणा का कहना है कि ठेकेदार और कनीय अभियंता से बात हुई है. ढलाई को पोकलेन से उखाड़ कर दोबारा ढलाई करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version