जन संवाद में सालबनी मध्य विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने का लिया संकल्प

स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर सालबनी मवि को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा देने का निर्णय गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के सालबनी मध्य विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने को लेकर शनिवार को स्कूल परिसर में स्कूल के एचएम कालीपद पाल की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. जन संवाद में स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2016 3:02 AM

स्कूल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने पर जोर

सालबनी मवि को उत्क्रमित कर उच्च विद्यालय का दर्जा देने का निर्णय
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के सालबनी मध्य विद्यालय को मॉडल स्कूल बनाने को लेकर शनिवार को स्कूल परिसर में स्कूल के एचएम कालीपद पाल की अध्यक्षता में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ.
जन संवाद में स्कूल को बेहतर करने, शिक्षा का अधिकार कानून के बारे में लोगों को जागरूक करने और इस स्कूल को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में जिला से आये एपीओ प्रमोद जायसवाल ने कहा कि इस स्कूल को मॉडल बनाने का निर्णय 8 सितंबर 15 को लिया गया था. बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने तब से पहल शुरू की है.
अब तक स्कूल की साफ-सफाई, पुराने कीचन सेड को तोड़ कर नया बनाने, रंग रोगन समेत कई कार्य किए गये हैं. उन्होंने कहा कि सांसद, विधायक से सहयोग लेने और बैंक समेत विभिन्न कंपनियों से सीएसआर के तहत स्कूल के लिए बेंच-डेस्क, पंखा, कंप्यूटर की मांग की जायेगी. स्कूल में गार्डन बनाया जायेगा और बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने पर जोर दिया जा रहा है.
जन संवाद में ग्रामीणों ने सालबनी मवि को हाई स्कूल का दर्जा देने की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि दस किमी के दायरे में कोई उवि नहीं है.इस स्कूल में प्रथम से आठवीं तक 306 विद्यार्थी है. कार्यक्रम में बड़ाकुर्शी पंचायत की मुखिया राधिका सिंह सरदार,पंसस अनंता महतो, सीआरपी विमल सतपती, अनिता सतपती, विरेंद्र नाथ महतो, कालीपद गिरी, दीपक गिरी,अंबुज सिंह, भारती सिंह समेत सभी शिक्षक और प्रबंध एवं ग्राशिस के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version