फूलडुंगरी में 90 हजार की पुस्तकें जल कर राख

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडुंगरी में इंद्रेश निगम की किताब दुकान में अज्ञात लोगों ने 9-10 जनवरी की रात में आग लगा दी. इससे दुकान में रखीं पुस्तकें जल कर राख हो गयीं. काशीडीह निवासी इंद्रेश निगम ने बताया कि दुकान में 90 हजार की पुस्तकें रखी हुई थीं. आग लगने से सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2016 5:57 AM

घाटशिला : घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलडुंगरी में इंद्रेश निगम की किताब दुकान में अज्ञात लोगों ने 9-10 जनवरी की रात में आग लगा दी.

इससे दुकान में रखीं पुस्तकें जल कर राख हो गयीं. काशीडीह निवासी इंद्रेश निगम ने बताया कि दुकान में 90 हजार की पुस्तकें रखी हुई थीं. आग लगने से सभी पुस्तकें जल कर राख हो गयीं. उन्होंने बताया कि दुकान में कॉलेज, इंजीनियरिंग के अलावे अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं की पुस्तकें रखी हुई थीं. एक सप्ताह पूर्व ही उन्होंने 40 हजार की पुस्तकें खरीदी थीं. सभी जल कर राख हो गयीं. उन्होंने कहा कि दुकान में आग लगाने वालों के खिलाफ थाना में शिकायत करूंगा.

Next Article

Exit mobile version