शतदल व योगेंद्र अध्यक्ष बनाये गये
चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला प्रांगण में रविवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष चुनाव के लिए पूर्व मंडल अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक की अध्यक्षता में रायशुमारी हुई. चुनाव प्रभारी सुदीप पटनायक उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से चाकुलिया मंडल के अध्यक्ष पद के लिए शतदल महतो के नाम पर मुहर लगायी गयी. वहीं श्यामसुंदरपुर […]
चाकुलिया : चाकुलिया के डाक बंगला प्रांगण में रविवार को भाजपा के मंडल अध्यक्ष चुनाव के लिए पूर्व मंडल अध्यक्ष शंभू नाथ मल्लिक की अध्यक्षता में रायशुमारी हुई. चुनाव प्रभारी सुदीप पटनायक उपस्थित थे. बैठक में सर्वसम्मति से चाकुलिया मंडल के अध्यक्ष पद के लिए शतदल महतो के नाम पर मुहर लगायी गयी. वहीं श्यामसुंदरपुर के मंडल अध्यक्ष के रूप में योगेंद्र सिंह मुंडा के नाम की घोषणा की गयी. दोनों मंडल अध्यक्षों का स्वागत कार्यकर्ताओं ने माला पहना कर किया.
मौके पर श्री पटनायक ने कहा कि दोनों मंडल अध्यक्ष के कंधों पर संगठन को मजबूत करने की जिम्मेवारी है. वे कार्यकर्ताओं को साथ लेकर जन हित और संगठन के हित में कार्य करें. भाजपा अनुशासित पार्टी है. पार्टी के नीति सिद्धांतों का प्रचार प्रसार कर संगठन को मजबूत बनायें.
बैठक को जिला परिषद सदस्य जगन्नाथ महतो, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीनाथ मुर्मू, सुशील शर्मा, साधन मल्लिक, दिनेश सिंह आदि ने संबोधित किया. अवसर पर मनी राम मुर्मू, मंगल हांसदा, अपु महतो, पार्थो, उत्तम, ओमियो महतो, हिरा, सुधीर महतो आदि उपस्थित थे.