देशी कट्टा और नक्सली साहित्य के साथ पकड़ाया
थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने हवाई पट्टी- माचाडीहा सड़क से किया गिरफ्तार चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी-माचाडीहा सड़क पर थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने नौ जनवरी की शाम सात बजे गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली समर्थक सोनाहातु पंचायत के घोटीडुबा गांव निवासी बालेश्वर सोरेन को एक देशी कट्टा, नक्सली […]
थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने हवाई पट्टी- माचाडीहा सड़क से किया गिरफ्तार
चाकुलिया : चाकुलिया थाना क्षेत्र के हवाई पट्टी-माचाडीहा सड़क पर थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने नौ जनवरी की शाम सात बजे गुप्त सूचना के आधार पर नक्सली समर्थक सोनाहातु पंचायत के घोटीडुबा गांव निवासी बालेश्वर सोरेन को एक देशी कट्टा, नक्सली साहित्य और दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा.
सूचना पाकर इंस्पेक्टर मिथलेश कुमार थाना पहुंचे और बालेश्वर सोरेन से पूछताछ की. थाना प्रभारी श्री पासवान ने बताया कि बालेश्वर सोरेन माचाडीहा गांव की ओर से पैदल हवाई पट्टी की ओर आ रहा था. पुलिस वाहन को आता देख, वह भागने लगा. पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा. पुलिस को उसके पास से एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और नक्सली साहित्य मिला है.
श्री पासवान ने बताया कि नक्सलियों द्वारा क्षेत्र में पोस्टर वार करने की योजना थी. इसे पुलिस ने नाकाम कर दिया. थाना में उसके खिलाफ कांड संख्या 2/16, धारा 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट एवं 17 सीएलए एक्ट अवैध आग्नेय अस्त्र एवं माओवादी पोस्टर रखने के तहत मामला दर्ज किया गया है. रविवार को उसे घाटशिला जेल भेज दिया गया.