Loading election data...

15 करोड़ की आयेगी लागत : विद्युत महतो

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत के गुहियापाल स्थित ज्योति पहाड़ी के पास सुवर्ण रेखा नदी घाट पर पुल निर्माण के लिए बुधवार को स्थानीय विधायक विद्युत वरण महतो ने भूमि पूजन किया. विशेष प्रमंडल के तहत 15.6 करोड़ की लागत से दंदार कंस्ट्रक्शन द्वारा पुल का निर्माण होगा. इस मौके पर विधायक ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:30 PM

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखंड की गुहियापाल पंचायत के गुहियापाल स्थित ज्योति पहाड़ी के पास सुवर्ण रेखा नदी घाट पर पुल निर्माण के लिए बुधवार को स्थानीय विधायक विद्युत वरण महतो ने भूमि पूजन किया. विशेष प्रमंडल के तहत 15.6 करोड़ की लागत से दंदार कंस्ट्रक्शन द्वारा पुल का निर्माण होगा.

इस मौके पर विधायक ने कहा कि विशेष प्रमंडल द्वारा स्वीकृत 15.06 करोड़ की लागत से पुल निर्माण किया जायेगा. उन्होंने कहा कि इस पुल की लंबाई 405.36 मीटर होगी और 16 पिल्लर रहेंगे. उन्होंने कहा कि यहां पर एक पुल का निर्माण ग्रामीणों की वर्षो पुरानी मांग थी.

आज ग्रामीणों का सपना सकार हुआ है. उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में सुवर्ण रेखा नदी में पानी बढ़ जाने से ग्रामीणों का नदी पार करना मुश्किल हो जाता है. गुड़ाबांधा प्रखंड के ग्रामीण टापू सा जीवन जीने पर विवश रहते हैं.

श्री महतो ने बताया कि गुड़ाबांधा प्रखंड के जामबनी, बालिजुड़ी, अर्जुनबेड़ा, अंगारपाड़ा, कइमा, बनमाकड़ी समेत अन्य गांव के हजारों ग्रामीण मुख्य धारा से जुड़ जायेंगे. श्री महतो ने कहा कि पुल निर्माण हो जाने से बहरागोड़ा और गुड़ाबांधा की दूरी भी कम होगी. श्री महतो ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता थी की वे गांव से शहर की ओर विकास करें. इसी तर्ज पर वे प्रयासरत हैं.

इस अवसर पर विशेष प्रमंडल के सहायक अभियंता आसुतोष मंडल, कनीय अभियंता रमेश ओझा, गुहियापाल पंचायत की मुखिया माधुरी नायक पंचायत समिति गंगा नायक, झामुमो नेता असित मिश्र, आदित्य प्रधान, परमेश्वर हेंब्रम, गुरूचरण मांडी, गौरी महतो, शिशिर बेरा, मृगांक उपाध्याय, अंतरयामि उपाध्याय, शिव कुमार बांसुरी समेत अनेक लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version