घाटशिला . विभूति भूषण आर्ट एंड कल्चरल अकादमी के शिल्प मेला का समापन, विधायक ने कहा

बच्चों की प्रतिभा निखार रहा अकादमी घाटशिला : घाटशिला के विभूति स्मृति संसद भवन परिसर में तीन दिवसीय शिल्प मेला 2016 का समापन सोमवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक सह विस सचेतक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि युवा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2016 5:24 AM

बच्चों की प्रतिभा निखार रहा अकादमी

घाटशिला : घाटशिला के विभूति स्मृति संसद भवन परिसर में तीन दिवसीय शिल्प मेला 2016 का समापन सोमवार की शाम रंगारंग कार्यक्रम और पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ. समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बहरागोड़ा के विधायक सह विस सचेतक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि युवा एंड खेलकूद मंत्री अमर बाउरी से उनकी बात हुई है. उनसे अकादमी के विकास के प्रति पहल कराने का प्रयास करूंगा. उन्होंने कहा कि अकादमी बेहतर काम रहा है. यह क्षेत्र कला के रूप में जाना जाता है. बच्चों में छीपी प्रतिभा को निखारने में जुटा है.
यह इस क्षेत्र के लिए गौरव की बात है. समारोह को झारखंड कॉपर मजदूर यूनियन के महासचिव देवी प्रसाद मुखर्जी और अकादमी के सचिव अनंत कुमार दे ने भी संबोधित किया. विधायक ने चित्रांकन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली श्रेयसी सिन्हा और डोली पात्रो को पुरस्कृत किया.
जिन्हें पुरस्कृत किया गया. ग्रुप बी कक्षा प्रथम से तृतीय में गुनगुन पात्रो प्रथम, प्रियंका कुमारी द्वितीय, मेघा शर्मा तृतीय, शांतनु प्रधान चतुर्थ और आदर्श कुंडू पंचम, ग्रुप ए नर्सरी से एलकेजी में श्रेयोसी सिन्हा प्रथम, अयन कुमार दास द्वितीय, अमन कुमार तृतीय, अन्नया मइती चतुर्थ और गौरव सिंह पंचम, ग्रुप सी में कक्षा चतुर्थ से छठवीं में सुभोजीत मजूमदार प्रथम, देवराज पाल द्वितीय, सुभाशीष दास तृतीय, नीलिमा बास्के चतुर्थ और तन्मय पाल पंचम, ग्रुप डी में पूर्वा गांगुली प्रथम, श्रेया द्वितीय, सोनाली टुडू तृतीय, स्नेहा मजूमदार चतुर्थ और रूपा पंचम, गु्रुप इ में राहुल आस प्रथम, पार्वती सेठ द्वितीय और डोली पात्रो तृतीय को पुरस्कृत किया जायेगा.
अंताक्षरी में पूर्वा गांगुली और अनिशा सिंह की जोड़ी प्रथम स्थान पर रही. द्वितीय स्थान पर गुरू चरण महतो और सुमन महतो की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही. इन्हें बारी-बारी से अतिथियों ने पुरस्कृत किया.
जिन्होंने नृत्य किया. नेहा मजूमदार के नृत्य निदेशन में श्रेया, श्रेयोसी, सानिया, आसी, रूपाली, दिव्यंका, स्नेहा, सोमयाश्री, तानिया, स्नेहा, मुनमुन, रीमा, पूजा, रीता, मौमिता, रसी, विपाशा, रीया, अमिषा, मनासोनिया ने नृत्य प्रस्तुत किया. इसके अलावे बंशिता दाश ने भी नृत्य प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version