गुड़ाबांदा: पुलिस-नक्सली में मुठभेड़
सारंडा-पोड़ाहाट में जारी है अभियान, कई हिरासत में गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के डांगरा पहाड़ पर मंगलवार की सुबह सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है. मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के संबंध में आस्ती पिकेट के सहायक कमाडेंट कमलेश कुमार ने बताया कि जवानों […]
सारंडा-पोड़ाहाट में जारी है अभियान, कई हिरासत में
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के डांगरा पहाड़ पर मंगलवार की सुबह सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होने की खबर है.
मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना के संबंध में आस्ती पिकेट के सहायक कमाडेंट कमलेश कुमार ने बताया कि जवानों ने पहाड़ पर एंबुस लगा रखा था. दूर से टॉर्च की रोशनी दिखायी दी. शक होने पर सीआरपीएफ के जवानों ने पैरा बम से फायर करना शुरू िकया.
इसके बाद नक्सलियों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी. दोनों तरफ से फायरिंग हुई. इस मुठभेड़ में किसी की घायल होने की सूचना नहीं है. मुठभेड़ के बाद पहाड़ पर काफी देर तक सर्च अभियान चलाया गया.