एनएच 33 पर ट्रेलर-सवारी गाड़ी में टक्कर, आठ जख्मी
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित महुलीशोल के पास मंगलवार को दोपहर में एनएच 33 पर विपरित दिशा से आ रहे ट्रेलर नंबर एपी 16 टीएक्स 5354 और सवारी गाड़ी जेएच 05 ए-3- 9643 के बीच हुई सीधी टक्कर में सवारी गाड़ी पर बैठे आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें चार महिलाएं […]
धालभूमगढ़ : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र स्थित महुलीशोल के पास मंगलवार को दोपहर में एनएच 33 पर विपरित दिशा से आ रहे ट्रेलर नंबर एपी 16 टीएक्स 5354 और सवारी गाड़ी जेएच 05 ए-3- 9643 के बीच हुई सीधी टक्कर में सवारी गाड़ी पर बैठे आठ यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें चार महिलाएं शामिल हैं. सवारी गाड़ी केरूकोचा से धालभूमगढ़ की ओर आ रही थी और ट्रेलर बहरागोड़ा की ओर जा रहा था. दोनों वाहनों के चालक फरार हो गये. पुलिस ने सभी घायलों को सीएचसी पहुंचाया. डॉ अखौरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को एमजीएम रेफर कर दिया.
घायलों में आदित्यपुर की नीलू कुमारी, बेनाशोल (पश्चिम बंगाल) के दीपक महतो, करनडीह की मीना कुमारी, डुमरिया के रंजीत भगत, नीलडीह टेल्को की अनिता देवी, जामबनी चिलकी के धनपति महतो, बेनागाडि़या की कामी धीवर और घोषदा के तारक धवलदेव शामिल हैं. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद सअनि गोपाल हेंब्रम घटनास्थल पहुंचे व घायलों को अस्पताल भिजवाया.