शिक्षा से ही समाज व देश बदलेगा

गालूडीह : घाटशिला प्रखड के सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड कॉलेज में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. कॉलेज के चेयरमैन सुब्रत विश्वास, मैनेजर बंसत सिंह, प्रभारी प्राचार्या नमिता साहू ने स्वामी जी की तसवीर पर मार्ल्यापण कर और दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:50 AM
गालूडीह : घाटशिला प्रखड के सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन बीएड कॉलेज में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में मनायी गयी.
कॉलेज के चेयरमैन सुब्रत विश्वास, मैनेजर बंसत सिंह, प्रभारी प्राचार्या नमिता साहू ने स्वामी जी की तसवीर पर मार्ल्यापण कर और दीप प्रज्जवलित कर समारोह का उद्घाटन किया. सुब्रत विश्वास ने कहा कि स्वामी जी ने छोटी सी उम्र में अपने काम के कारण पूरे दुुनिया का ध्यान अपनी और आकर्षित किया. उन्होंने कहा कि शिक्षा और समाज में फैली कुरीतियों के खिलाफ स्वामी जी ने दुनिया भर में जागरूकता अभियान चलाया. उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही समाज और देश बदलेगा.
इस मौके पर बीएड के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, भाषण, नाटक समेत कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. इस मौके पर कॉलेज में पुस्तक मेला का आयोजन भी किया गया. समारोह में कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या नमिता साहू, मैनेजर बंसत सिंह समेत कई छात्र-छात्राओं ने अपने विचार रखे. समारोह में कॉलेज के शिक्षक, शिक्षिका और अनेक बीएड के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version