स्वामी जी के मार्ग पर चलने की जरूरत

गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के सालबनी स्थित चंद्रमोहन यामिनी कांत इंटर कॉलेज और जेके महतो उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि टीएसआरडीएस की स्मृति वर्मा, विशिष्ठ अतिथि स्कूल के निर्देशक कर्नल एसजे सिंह, पूर्व मुखिया बांसती प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2016 7:51 AM
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के सालबनी स्थित चंद्रमोहन यामिनी कांत इंटर कॉलेज और जेके महतो उच्च विद्यालय परिसर में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर युवा महोत्सव आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि टीएसआरडीएस की स्मृति वर्मा, विशिष्ठ अतिथि स्कूल के निर्देशक कर्नल एसजे सिंह, पूर्व मुखिया बांसती प्रसाद सिंह ने दीप प्रज्वलित कर और स्वामी जी की तसवीर पर माल्यार्पण कर समारोह का उद्घाटन किया. समारोह में स्मृति वर्मा ने कहा कि स्वामी जी के बताये मार्ग पर चलने की जरूरत हैं.
उनकी जयंती को युवा दिवस के रूप में इसलिए मनाया जाता है ताकि युवा उनके कायोंर् से प्रेरणा ले सके. समारोह में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के सफल करीब 50 प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत भी किया गया. समारोह में जेके बीएड कॉलेज के सचिव यामिनी कांत महतो, स्कूल की एचएम जितिका महतो, शिक्षक अजीत पांडा, शक्ति पद घोष, शिव चरण सोरेन, प्रमिला मांझी, प्रभाकर गिरी, संजू राय, पीके सिंह, बाली राम हेंब्रम, संतोष महतो समेत इंटर कॉलेज और हाई स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित थे. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य, संगीत, नाटक समेत कई तरह सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया.

Next Article

Exit mobile version