छात्रावास के बच्चों को ले गये अभिभावक
गालूडीह : वीणा पाणी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल सह छात्रावास में वर्तमान में नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के 27 बच्चे रह कर पढ़ाई कर रहे थे. अन्य बच्चे आना-जाना कर पढ़ाई करते हैं. छात्रावास में सिर्फ 27 बच्चे ही थे. इसमें एक नर्सरी का छात्र सुभजीत महतो भी था, जिसकी लाश कुएं से मिली. […]
गालूडीह : वीणा पाणी ज्ञानोदय मॉडर्न पब्लिक स्कूल सह छात्रावास में वर्तमान में नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के 27 बच्चे रह कर पढ़ाई कर रहे थे. अन्य बच्चे आना-जाना कर पढ़ाई करते हैं. छात्रावास में सिर्फ 27 बच्चे ही थे.
इसमें एक नर्सरी का छात्र सुभजीत महतो भी था, जिसकी लाश कुएं से मिली. इस घटना के बाद छात्रावास के बच्चे सहम गये हैं. सूचना पाकर आसपास के अभिभावक छात्रावास पहुंचे और पुलिस से मिल कर एवं अपना परिचय देकर अपने-अपने बच्चों को छात्रावास से ले गये.
छात्रावास से साथी छात्रों गुलशन महतो, दीपक मुमरू आदि ने बताया कि रात में सुभजीत महतो पेशाब करने की बात कह कर कमरे से बाहर निकला था, फिर वह लौट कर नहीं आया. रात में आठ बजे भोजन की घंटी बजी, तो भी वह नहीं आया, तब उसकी खोज शुरू हुई. छात्रावास में कुछ नहीं हुआ था. वह कहां गया, इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है. मृतक छात्र का चचेरा भाई चंदन महतो भी छात्रावास में ही था. उसने कहा कि मुझे कुछ पता नहीं.