एमजीएम या रिम्स में होगा इलाज

घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी गांव निवासी सिमल हांसदा पिछले तीन माह से लीवर की बीमारी से पीडि़त है. उसने बेहतर इलाज के लिए तीन बीघा पुस्तैनी भूमि भी बेच डाला है. प्रभात खबर में 12 जनवरी के अंक में समाचार प्रकाशित होने के बाद बहरागोड़ा के विधायक सह विधान सभा सचेतक कुणाल षाड़ंगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2016 8:24 AM
घाटशिला : धालभूमगढ़ प्रखंड के जुनबनी गांव निवासी सिमल हांसदा पिछले तीन माह से लीवर की बीमारी से पीडि़त है. उसने बेहतर इलाज के लिए तीन बीघा पुस्तैनी भूमि भी बेच डाला है. प्रभात खबर में 12 जनवरी के अंक में समाचार प्रकाशित होने के बाद बहरागोड़ा के विधायक सह विधान सभा सचेतक कुणाल षाड़ंगी ने सिविल सर्जन से उसके बेहतर इलाज के लिए दूरभाष पर बात की और जिला परिषद अंश 16 की जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू को उसके घर भेजा. सिमल को एबुलेंस द्वारा उत्क्रमित अनुमंडल अस्पताल लाया गया.
कुणाल ने दूरभाष पर बताया कि सिविल सर्जन से उनकी बात हुई है. सिमल को बेहतर इलाज के लिए एमजीएम या रिम्स भेजा जायेगा. उन्होंने बताया कि वह लीवर की बीमारी से पीडि़त है. उसे मुआवजा भी मिलेगा. सिमल जमीन तक बेच डाला है, मगर पेट की बीमारी ठीक नहीं हुई है. उसने बताया कि चिकित्सक अब उसे कटक जाने की सलाह दे रहे हैं, मगर उसके पास कटक जाने के लिए पैसे नहीं हैं. वह लोगों से पेट की बीमारी के इलाज के लिए मदद मांग रहा है.

Next Article

Exit mobile version