ट्रांसफॉर्मर मरम्मत केंद्र व एकलव्य स्कूल बनेगा
घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को घाटशिला में जानकारी दी कि घाटशिला में ट्रांसफॉर्मर मरम्मत केंद्र के लिए भूमि की तलाश जारी है. वहीं घाटशिला में एकलव्य स्कूल खोलने की योजना है. इस स्कूल के लिए 10 से 12 एकड़ भूमि की तलाश है. उन्होंने कहा कि एसडीओ अमित […]
घाटशिला : पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त डॉ अमिताभ कौशल ने बुधवार को घाटशिला में जानकारी दी कि घाटशिला में ट्रांसफॉर्मर मरम्मत केंद्र के लिए भूमि की तलाश जारी है. वहीं घाटशिला में एकलव्य स्कूल खोलने की योजना है. इस स्कूल के लिए 10 से 12 एकड़ भूमि की तलाश है.
उन्होंने कहा कि एसडीओ अमित कुमार दोनों योजनाओं के लिए भूमि की तलाश करेंगे. भूमि मिलते ही योजनाएं धरातल पर उतरेंगी. उन्होंने कहा कि घाटशिला में जिला स्तर पर एकलव्य स्कूल बनाने की योजना है. यह योजना केंद्र सरकार की है. इस योजना में 40 से 42 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
वहीं भूमि के चयन के बाद ही योजना का काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि घाटशिला में ट्रांसफॉर्मर मरम्मत केंद्र डेढ़ से दो एकड़ भूमि पर खोलने की भी योजना है. विद्युत मंत्री राजेंद्र सिंह ने जिला योजना समिति की बैठक में इसकी अनुशंसा की थी. इसके लिए भी भूमि की तलाश की जा रही है.
अनुमंडल कार्यालय के लिए भूमि मिली
डीसी ने कहा कि घाटशिला के विभूति बिहार के पीछे अनुमंडल कार्यालय के निर्माण के लिए भूमि मिल गयी है. पर्यटन विभाग की भूमि हस्थानांतरित होगी. डीसी ने कहा कि पर्यटन विभाग से भूमि मांगी जायेगी. इसके लिए पर्यटन विभाग को लिखा जायेगा. डीसी ने कहा कि 6.57 एकड़ भूमि पर कार्यालय बनेगा, परंतु पदाधिकारियों और कर्मचारियों के आवास बनाने के लिए अभी भूमि नहीं मिली है. इसके लिए भी प्रयास जारी है.