वीणा पाणी स्कूल और छात्रावास सील
गालूडीह : वीणा पाणी स्कूल और छात्रावास को बुधवार को पुलिस ने सील कर दिया. घाटशिला के एसडीपीओ पीसी टोपनो और थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान दल बल के साथ बुधवार सुबह में छात्रावास पहुंचे और मुख्य गेट समेत सभी कमरों में ताला जड़ कर सील कर दिया. जहां घटना घटी, वहां प्राइमरी कक्षा तक की […]
गालूडीह : वीणा पाणी स्कूल और छात्रावास को बुधवार को पुलिस ने सील कर दिया. घाटशिला के एसडीपीओ पीसी टोपनो और थाना प्रभारी योगेंद्र पासवान दल बल के साथ बुधवार सुबह में छात्रावास पहुंचे और मुख्य गेट समेत सभी कमरों में ताला जड़ कर सील कर दिया.
जहां घटना घटी, वहां प्राइमरी कक्षा तक की स्कूल भी चलती थी. छात्रावास में नर्सरी से दसवीं कक्षा तक 27 विद्यार्थी रहते थे. इसी छात्रावास के पीछे स्कूल प्रबंधक का परिवार अलग कमरे में रहता था. कैंपस में पुलिस ने ताला जड़ दिया. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने तक इसकी निगरानी पुलिस करेगी. यहां किसी का प्रवेश निषेध होगा. अभिभावक अपने बच्चों को लेकर घर चले गये हैं.
घटना के बाद प्राचार्य और एक शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बाकी लोग फरार हैं. छात्रावास सह स्कूल कैंपस खाली है. वीणा पाणी स्कूल का उवि एनएच 33 के किनारे एक भाड़े के मकान में चलता है. वह भी घटना के बाद से बंद है. हालांकि इस स्कूल को पुलिस ने सील नहीं किया है.